गढ़वा : गढ़वा जिले के सुदूरवर्ती जंगलों में शनिवार को सीआरपीएफ की 172 बटालियन ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए हथियारों और विस्फोटकों का बड़ा जखीरा बरामद किया। कमांडेंट नृपेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में चलाए गए इस विशेष सर्च ऑपरेशन में प्रतिबंधित माओवादी संगठन द्वारा छिपाई गई भारी मात्रा में नक्सली सामग्री जब्त की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सीआरपीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना बरगढ़ क्षेत्र के गांव तुमेरा और खपरी गहुआ के बीच स्थित जंगलों में माओवादियों ने हथियार और विस्फोटक छिपा रखे हैं। इसी सूचना के आधार पर दिनांक 5 अप्रैल 2025 को सुबह 5 बजे एफ/172 समवाय (बुढा पहाड़) और ई/172 समवाय (बेहरा टोली) की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
सर्च ऑपरेशन के दौरान जब टीम ग्राम तुमेरा से लगभग 7 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम दिशा में पहुंची, तो एक संदिग्ध स्थान की पहचान हुई। वहां गहन तलाशी लेने पर नक्सलियों द्वारा छिपाया गया बड़ा जखीरा बरामद हुआ।
बरामद सामग्री में शामिल हैं:
1 देशी कट्टा
H-36 हैंड ग्रेनेड (बिना डेटोनेटर)
7.62 एमएम के 28 कारतूस
9 एमएम पिस्टल के 23 कारतूस
5.56 एमएम इंसास के 10 कारतूस
8 एमएम का 1 कारतूस
303 बोर के 5 कारतूस
7.62 एमएम एसएलआर के 7 कारतूस
7.62x39 एमएम के 5 कारतूस
1 सैमसंग टैब
1 फ्लैशर
2 वॉकी-टॉकी
4 कॉल बेल स्विच
इस सफल अभियान से एक बार फिर यह सिद्ध हुआ कि सुरक्षा बल नक्सली गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं और उनके मंसूबों को लगातार विफल कर रहे हैं।