गढ़वा :
अगले दस दिन तक एसडीओ संजय कुमार इस नंबर पर आयीं जन शिकायतों का खुद करेंगे निस्तारण
सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने रामनवमी एवं अन्य पर्व-त्यौहारों के दौरान नागरिक जरूरतों से जुड़ी शिकायतों एवं सुझावों को सुनने के लिए पुनः हेल्पलाइन नंबर 6203263175 जारी किया है। इस नंबर पर गढ़वा अनुमंडल क्षेत्र के नागरिक सुबह 10:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे के बीच मैसेज कर सकते हैं। अगले 10 दिनों तक एसडीओ संजय कुमार स्वयं इस नंबर पर प्राप्त होने वाली जन शिकायतों और सुझावों को अटेंड करेंगे और त्वरित समाधान के लिए आवश्यक कार्रवाई करेंगे।
एसडीओ संजय कुमार ने कहा कि आम दिनों में नागरिक कार्यालय में आकर अपनी समस्याएं साझा कर सकते हैं, लेकिन त्योहारों के दौरान व्यस्तता के कारण कई लोग कार्यालय नहीं आ पाते हैं।
उन्होंने बताया कि इस हेल्पलाइन के माध्यम से लोग त्योहारों के दौरान नागरिक सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं के अलावा अवैध, अनैतिक या विधि विरुद्ध गतिविधियों की जानकारी भी साझा कर सकते हैं। त्योहार के दौरान माहौल बिगाड़ने वाले अराजक तत्वों या असामाजिक गतिविधियों की सूचना जिला कंट्रोल रूम (6201261084) पर भी दी जा सकती है।