गढ़वा : मझिआंव थाना क्षेत्र के मझिगवां गांव निवासी विनोद पासवान के 20 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। परिजनों ने उसे तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल, गढ़वा में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार जारी है।
घटना के संबंध में बताया गया कि परिवार में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, जिससे आक्रोशित होकर नीरज कुमार ने यह कदम उठाया। परिजनों ने तुरंत सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों की टीम उसका इलाज कर रही है।
चिकित्सकों के अनुसार युवक की स्थिति अब खतरे से बाहर है। घटना के बाद परिजनों में चिंता का माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।