गढ़वा :
बी पी डीएवी पब्लिक स्कूल में शिक्षक-अभिभावक बैठक एवं प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न
पुरस्कृत होते विद्यार्थी
बी पी डीएवी पब्लिक स्कूल, फरठिया में कक्षा छठवीं से ग्यारहवीं तक के छात्रों के लिए शिक्षक-अभिभावक बैठक सह प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गढ़वा के एसडीओ श्री संजय पांडेय उपस्थित रहे।
विद्यालय के प्राचार्य श्री आशीष कुमार मंडल ने पुष्पगुच्छ एवं शॉल प्रदान कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। अपने स्वागत भाषण में उन्होंने कहा कि एसडीओ महोदय की उपस्थिति से विद्यालय को सम्मान और प्रेरणा मिली है।
प्राचार्य ने अभिभावकों एवं छात्रों का स्वागत करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से विद्यार्थियों को बेहतर प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने सफल परीक्षा आयोजन के लिए परीक्षा विभाग, शिक्षक-गण एवं कर्मचारियों को बधाई दी।
इसके उपरांत, मुख्य अतिथि श्री संजय पांडेय के करकमलों से विद्यालय के मेधावी छात्रों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
अपने संबोधन में एसडीओ श्री संजय पांडेय ने कहा कि डीएवी विद्यालय केवल पठन-पाठन का केंद्र नहीं है, बल्कि यहां संस्कार भी सिखाए जाते हैं। उन्होंने नैतिक मूल्यों और संस्कारों के महत्व पर बल देते हुए कहा कि एक मजबूत जड़ वाला विद्यार्थी अपना मार्ग स्वयं खोज लेता है।
उन्होंने विद्यालय द्वारा किए जा रहे इस प्रयास की सराहना की और कहा कि सार्वजनिक रूप से सम्मानित होने से छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ता है। उन्होंने सभी छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सफलता को कभी भी अपने अहंकार का कारण नहीं बनाना चाहिए, बल्कि असफलता से सीखते हुए निरंतर प्रयास करना चाहिए।
विद्यालय परिवार
पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्र
कक्षा छठवीं 'अ'
प्रथम: प्रिंस कुमार
द्वितीय: निलेश कुमार
तृतीय: प्रिंस कुमार
कक्षा छठवीं 'ब'
प्रथम: अदिति द्विवेदी
द्वितीय: हर्ष कुमार
तृतीय: कार्तिक सिंह
कक्षा सातवीं 'अ'
प्रथम: दीक्षा पांडे
द्वितीय: आदर्श कुमार, शाहबाज अंसारी
तृतीय: जानवी विश्वकर्मा
कक्षा सातवीं 'ब'
प्रथम: प्रांजल ज्ञानेंद्र
द्वितीय: तन्वी सिंह
तृतीय: राखी कुमारी
कक्षा सातवीं 'स'
प्रथम: आयुषी मिश्रा
द्वितीय: वैष्णव गुप्ता
तृतीय: सृष्टि रानी
कक्षा नवमी 'अ'
प्रथम: इशिका शुक्ला
द्वितीय: अनन्या मिश्रा
तृतीय: अंकुश मिश्रा
कक्षा नवमी 'ब'
प्रथम: उत्कर्ष सिंह
द्वितीय: उत्कर्ष चौबे
तृतीय: शिवम दुबे
कक्षा ग्यारहवीं (वाणिज्य)
प्रथम: आकांक्षा कुमारी
द्वितीय: अवंतिका कुमारी
तृतीय: आराधना कुमारी
कक्षा ग्यारहवीं (विज्ञान)
प्रथम: दिव्या गुप्ता
द्वितीय: प्रियेश यादव
तृतीय: लभली कुमारी
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के सीसीए एवं मीडिया प्रभारी डॉ. शंभु कुमार तिवारी ने किया।
विद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम ने छात्रों, शिक्षकों एवं अभिभावकों के बीच उत्साह एवं प्रेरणा का संचार किया।