गढ़वा : सदर अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) संजय कुमार ने अपने साप्ताहिक संवाद कार्यक्रम "कॉफी विद एसडीएम" के तहत इस सप्ताह रामनवमी अखाड़ा समितियों को आमंत्रित किया है। आगामी बुधवार, 26 मार्च को गढ़वा अनुमंडल क्षेत्र की सभी अखाड़ा समितियों के अध्यक्ष, महासचिव या नामित प्रतिनिधि इस बैठक में शामिल हो सकते हैं।
एसडीएम संजय कुमार ने बताया कि यह बैठक रामनवमी पर्व को सौहार्दपूर्ण एवं शांतिपूर्ण माहौल में मनाने की दिशा में एक अहम कदम है। इसमें समितियों से उनकी प्रशासनिक अपेक्षाओं पर चर्चा होगी, साथ ही प्रशासन की ओर से भी विधि-व्यवस्था संबंधी निर्देश साझा किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि यह संवाद मैत्रीपूर्ण और अनौपचारिक माहौल में होगा, जहां अखाड़ा समितियां अपनी समस्याएं, सुझाव और शिकायतें रख सकेंगी।
एसडीएम ने अनुरोध किया है कि रामनवमी अखाड़ा समितियों के पदाधिकारी 26 मार्च, बुधवार को सुबह 11:00 बजे अनुमंडल कार्यालय में उपस्थित होकर इस कार्यक्रम का हिस्सा बनें।