गढ़वा : अवैध गैस गोदाम, पेट्रोल पंप, ओवरलोडिंग, अवैध पटाखा विक्री, डीजे को लेकर हुआ एक्शन
उपायुक्त श्री शेखर जमुआर के निर्देश पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) संजय कुमार द्वारा विधि व्यवस्था के विभिन्न मुद्दों को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। बुधवार को उन्होंने सहिजना के एक अवैध गैस गोदाम पर औचक छापेमारी की, जहां डेढ़ सौ से अधिक घरेलू गैस सिलेंडर बरामद हुए। गोदाम संचालक एवं मकान मालिक को गढ़वा पुलिस के हवाले कर दिया गया। एसडीओ ने स्पष्ट किया कि संबंधित एजेंसियों की भूमिका की भी जांच की जाएगी, और दोषी पाए जाने पर लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।
इसके अलावा, गढ़वा ब्लॉक के पास स्थित एक पेट्रोल पंप पर छापेमारी के दौरान बोतलों में डीजल-पेट्रोल बेचे जाने की घटना को रंगे हाथ पकड़ा गया।
ओवरलोडिंग पर रोकथाम के लिए भी प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है। चिनिया रोड में जांच के दौरान एक ओवरलोड वाहन का लाइसेंस जब्त कर लिया गया।
त्योहारी सीजन को देखते हुए खाद्य पदार्थों में मिलावट की संभावनाओं को लेकर एसडीओ ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी को सघन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया है।
ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण के तहत मंगलवार देर रात एक डीजे सेट को वाहन सहित जब्त किया गया।
प्रशासन ने साफ कर दिया है कि कानून व्यवस्था से समझौता करने वालों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।