गढ़वा : गढ़वा-रंका विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं झारखंड विधानसभा की सामान्य प्रयोजन समिति के सभापति श्री सत्येंद्र नाथ तिवारी ने सोमवार को झारखंड विधानसभा में क्षेत्र की विभिन्न सड़कों के निर्माण और गोदरमाना पटाखा दुकान हादसे में मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की।
श्री तिवारी ने गढ़वा रंका विधानसभा क्षेत्र में निम्नलिखित सड़कों के निर्माण की मांग की—
1. मंगरही में मंजरी सिवाना से बीरबल सिंह के घर तक
2. ग्राम करुआ में प्रदीप तिवारी के घर से हरिजन टोला – पुराना पंचायत भवन होते हुए बेलचंपा तिलदाग मुख्य पथ तक
3. ग्राम खजुरी में पुरानी बस्ती से संतोष दुबे के घर होते हुए संजय दुबे के घर के आगे अंतिम सिवाना तक
4. ग्राम रंका बौलिया मध्य विद्यालय से मुकेश तिवारी के घर होते हुए रंका पंचायत भवन से रोघा अहरा के आगे नहर तक
5. ग्राम चटनिया में चटनिया पुल से रानी ताली तक
गोदरमाना पटाखा दुकान हादसे पर संवेदना और मुआवजे की मांग:
गढ़वा विधायक श्री सत्येंद्र नाथ तिवारी ने रंका प्रखंड के गोदरमाना बाजार में पटाखा दुकान में आग लगने से पांच लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया।
विधायक की इस पहल से क्षेत्र के लोगों में उम्मीद जगी है कि जल्द ही सड़क निर्माण कार्य शुरू होगा और पीड़ित परिवारों को राहत मिलेगी।