रंका : प्रखंड के डीलर एसोसिएशन के अनुमंडल अध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह की अध्यक्षता में प्रखंड परिसर में जन वितरण प्रणाली दुकानदारों की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें स्थानीय थाना मोड़ निवासी दुकानदार माजिद राय के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया।
इस दौरान दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई और परिवार को दुख की घड़ी में धैर्य एवं साहस प्रदान करने के लिए प्रार्थना की गई।
इस शोक सभा में महेंद्र कुमार, मुकेश तिवारी, मीना देवी, नागवंशी देवी, शाहिद अंसारी, सुरेश बैठा, जगरनाथ राम, जमालुद्दीन खलीफा, बसंत पासवान, सत्यनारायण साव, इसराइल अंसारी, वीरेंद्र कुमार, नरेश भुइयां, विजय कुमार, हमीद अंसारी, रेयाजुद्दीन अंसारी सहित कई जन वितरण प्रणाली दुकानदार उपस्थित रहे।