गढ़वा : गढ़वा-चिनिया-बरवाडीह मार्ग पर तहले गांव के पास दिनदहाड़े अज्ञात अपराधियों ने योगेंद्र प्रसाद को गोली मार दी। घायल अवस्था में उन्हें गढ़वा सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया।
परिजनों के अनुसार, योगेंद्र प्रसाद अपने घर से चिनिया जा रहे थे, तभी तहले घाटी में अज्ञात हमलावरों ने पीछा कर उन पर फायरिंग कर दी, जिससे उनकी पीठ में गोली लगी।
राजनीतिक षड्यंत्र का आरोप
घायल योगेंद्र प्रसाद ने इसे राजनीतिक षड्यंत्र बताया है। उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के खिलाफ काम करने और पंचायत विकास योजनाओं को लेकर उनका पूर्व 20 सूत्री उपाध्यक्ष नितेश सिंह और धनंजय यादव मुख्तार अंसारी से विवाद चल रहा था।
बाइक सवार हमलावरों ने दिया वारदात को अंजाम
योगेंद्र के अनुसार, हमलावर बाइक पर सवार थे और पीछा करते हुए नजदीक आते ही उन पर फायरिंग कर दी। वारदात के बाद अपराधी बरवाडीह की ओर फरार हो गए।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही गढ़वा थाना प्रभारी ब्रिज कुमार पुलिस दल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे और योगेंद्र प्रसाद का बयान दर्ज किया। उनके भाई ने आरोप लगाया कि विधानसभा चुनाव के समय से ही उनके विरोधी साजिश कर रहे थे और हत्या की योजना बना रहे थे।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अपराधियों की तलाश में छापेमारी जारी है।