गढ़वा : ग्राम पंचायत परिहारा अंतर्गत ग्राम किता सोती कला तेनबार के फील्ड में आयोजित स्वर्गीय तापसी सिंह एवं हरि सिंह स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का भव्य समापन हुआ। 22 फरवरी से चल रहे इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने भाग लिया, जिसमें बेहतरीन प्रदर्शन के बाद फाइनल मुकाबला बीरबंधा और लाली के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में बीरबंधा ने शानदार जीत दर्ज कर विजेता का खिताब अपने नाम किया।
मुखिया रविंद्र राम एवं भूमि दाता यशोदा देवी ने फीता काटकर टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले का शुभारंभ किया। अपने संबोधन में माननीय मुखिया जी ने कहा कि युवाओं को बेहतर मंच प्रदान करने के लिए वे हमेशा संकल्पित हैं।
इस टूर्नामेंट के सफल आयोजन में कमेटी अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, सचिव अजीत पटेल, कोषाध्यक्ष बलवंत कुमार सिंह तथा संरक्षक मंडल के रूप में उदय सिंह, भागीरथी सिंह, देव बरत नारायण सिंह, नंदकुमार सिंह, सिपाही जी, अजय सिंह, देव शंकर गोपाल सिंह, शिवकुमार सिंह आदि का विशेष योगदान रहा।
समापन समारोह में ओबरा पंचायत की मुखिया कौशल्या देवी, नरेंद्र सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। पूरे आयोजन ने ग्रामीण क्षेत्र में खेलों के प्रति उत्साह और जोश को बढ़ावा दिया।