गढ़वा :
अबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा समेत योजनाओं की समीक्षा
उपायुक्त श्री शेखर जमुआर के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) सदर संजय कुमार ने सोमवार को गढ़वा सदर प्रखंड कार्यालय और कल्याणपुर पंचायत का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अबुआ आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा सहित अन्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
प्रखंड कार्यालय में योजनाओं की समीक्षा
एसडीओ संजय कुमार ने सबसे पहले गढ़वा प्रखंड कार्यालय पहुंचकर प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) और अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की।
पंचायत भवन में हुई बैठक
इसके बाद एसडीओ कल्याणपुर पंचायत भवन पहुंचे, जहां उन्होंने पंचायत मुखिया और पंचायत स्तरीय कर्मचारियों के साथ बैठक कर विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। मनरेगा योजनाओं की कुछ संचिकाओं की जांच के दौरान पाई गई प्रक्रियात्मक त्रुटियों को सुधारने का निर्देश दिया।
योजनाओं का भौतिक निरीक्षण
एसडीओ ने पंचायत में चल रही विभिन्न योजनाओं का मौके पर जाकर निरीक्षण किया।
गर्मी में जल मीनारें रहें चालू – एसडीओ
निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने देखा कि पंचायत क्षेत्र की सभी जल मीनारें संचालनात्मक स्थिति में थीं। इस पर उन्होंने बीडीओ को निर्देश दिया कि अन्य पंचायतों में भी यह सुनिश्चित किया जाए कि गर्मियों में सभी जल मीनारें चालू हालत में रहें, ताकि पेयजल आपूर्ति सुचारू बनी रहे।
निरीक्षण के दौरान बीडीओ, बीपीओ, सहायक अभियंता (एई), कनीय अभियंता (जेई), मुखिया, रोजगार सेवक सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे।