गढ़वा : भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रितेश चौबे ने झामुमो सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि झारखंड में पेपर लीक का मामला आम हो चुका है। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर झारखंड में पेपर लीक का इतना मजबूत नेटवर्क कैसे विकसित हो गया है। उन्होंने जेपीएससी, जेएसएससी के बाद अब मैट्रिक परीक्षा के पेपर लीक होने पर गहरी चिंता व्यक्त की।
रितेश चौबे ने कहा कि बार-बार हो रहे पेपर लीक से झारखंड की छवि पूरे देश में खराब हो रही है और राज्य की प्रतिष्ठा धूमिल हो रही है। पेपर लीक करने वाले गिरोह हमेशा बच निकलते हैं, जिससे उनका मनोबल बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि झारखंड के छात्र अपने भविष्य के लिए कड़ी मेहनत करते हैं, लेकिन परीक्षा देने के दौरान उन्हें पेपर लीक गिरोह का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने झामुमो सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में लगातार पेपर लीक हो रहे हैं, फिर भी सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। चौबे ने इसे बेहद शर्मनाक बताया और कहा कि झामुमो सरकार झारखंड के छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।
भाजपा नेता ने कहा कि पहली बार झारखंड में मैट्रिक परीक्षा तक का पेपर लीक हुआ है, जिससे छात्रों के बीच भारी निराशा का माहौल है। उन्होंने मांग की कि हेमंत सरकार अविलंब इस मामले की सीबीआई जांच कराए।
इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि डॉ. लाल मोहन, भाजपा नेता रुपु महतो सहित अन्य कई नेता मौजूद थे।