गढ़वा : "मंजिलें उन्हें मिलती हैं, जिनके सपनों में जान होती है"— इसी प्रेरणा के साथ ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, नारायणपुर, टंडवा में अभिभावक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति और शिक्षकगण की उपस्थिति में अभिभावकों का हृदय से अभिनंदन किया गया।
पेरेंट्स स्पोर्ट्स समिट का शुभारंभ स्वागत गीत और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। खेलकूद प्रतियोगिता में महिला और पुरुष अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेताओं को स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक देकर सम्मानित किया गया।
पुरुष वर्ग के विजेता:
✔ बैलेंसिंग द बॉल: विनोद लकड़ा (प्रथम), राहुल साहू (द्वितीय), उपेंद्र विश्वकर्मा (तृतीय)
✔ स्किपिंग द रोप: डॉ. मोहसिन आलम (प्रथम), उपेंद्र कुशवाहा (द्वितीय), आनंद कुमार (तृतीय)
✔ मार्बल एंड स्पून: आशुतोष कुमार (प्रथम), सोनम कुमार द्विवेदी (द्वितीय), मंदीप यादव (तृतीय)
✔ ब्रिक वॉकिंग: केदार नाथ (प्रथम), विनोद लकड़ा (द्वितीय), उपेंद्र विश्वकर्मा (तृतीय)
महिला वर्ग के विजेता:
✔ सुई-धागा रेस: निधि कश्यप (प्रथम), सविता कुमारी (द्वितीय), रेशमा खलको (तृतीय)
✔ मार्बल एंड स्पून: प्रियंका द्विवेदी (प्रथम), श्वेता देवी (द्वितीय), पूजा कुमारी (तृतीय)
✔ बैलेंसिंग द बॉल: रिंकू कुमारी (प्रथम), रीना कुमारी (द्वितीय), खुशबू निशा (तृतीय)
✔ स्किपिंग द रोप: ललिता कुमारी (प्रथम), रेशमा खलको (द्वितीय), सुमेधा कुमारी (तृतीय)
विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य अभिभावकों में खेल के प्रति रुचि बढ़ाना, तनाव दूर करना और स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूक करना था।
सत्र 2025-26 के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अभिभावकों से आग्रह किया गया कि वे अपने बच्चों का जल्द से जल्द नामांकन कराएं।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के निदेशक श्री अनूप सोनी, सचिव श्री आलोक सोनी, श्री सोनू कुमार और आकाश सर सहित शिक्षकगण, कर्मचारी एवं एडवोकेट जितेंद्र सिन्हा उपस्थित थे।
ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित यह खेल प्रतियोगिता अभिभावकों के लिए न केवल मनोरंजन बल्कि स्वास्थ्य और आपसी सामंजस्य को बढ़ाने का एक बेहतरीन माध्यम साबित हुई।