गढ़वा : अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) संजय कुमार ने रविवार को कचहरी रोड स्थित आरोग्यम हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल में संचालित ब्लड बैंक और बायोमेडिकल वेस्ट निस्तारण की व्यवस्था को लेकर गंभीर खामियां उजागर हुईं।
जांच में पाया गया कि अस्पताल का ब्लड बैंक मानकों के अनुरूप संचालित नहीं हो रहा है। ब्लड बैंक के लिए सूचीबद्ध चिकित्सक और तीन पैरामेडिकल कर्मियों में से कोई भी कर्मी मौके पर उपस्थित नहीं था। यहां तक कि इनका नाम और संपर्क नंबर भी अस्पताल में अंकित नहीं पाया गया। ब्लड बैंक के मेडिकल अफसर का संपर्क नंबर मांगे जाने पर भी अस्पताल प्रबंधन ने उपलब्ध नहीं कराया।
एसडीओ ने ब्लड बैंक की इस लापरवाही की जानकारी राज्य ड्रग कंट्रोल निदेशालय, रांची को दी है।
इसके अलावा, अस्पताल में बायोमेडिकल वेस्ट के निस्तारण को लेकर भी कोई उचित व्यवस्था नहीं मिली। खतरनाक क्लीनिकल कचरे को सरकार द्वारा निर्धारित प्रोसेसिंग प्लांट्स में भेजने की बजाय स्थानीय डम्पिंग साइट्स पर फेंका जा रहा है। इस गंभीर लापरवाही पर अस्पताल प्रबंधन को शोकाज़ नोटिस जारी किया जा रहा है।
एसडीओ ने शहर के अन्य अस्पतालों और क्लीनिकों से भी अपील की है कि वे अपने बायोमेडिकल वेस्ट को खुले में फेंकने या कबाड़ की दुकानों को बेचने से बचें। उन्होंने सभी से सरकार द्वारा अधिकृत बायोमेडिकल वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट्स के साथ समझौता कर, वेस्ट उन्हीं को सौंपने की अपील की।