गढ़वा : गढ़वा-चिनिया मुख्य सड़क पर चिनिया मोड़ से जुटी मोड़ तक सड़क निर्माण कार्य में ठेकेदार की लापरवाही ने आम जनता के लिए भारी परेशानियां खड़ी कर दी हैं। सड़क को काटकर गहरे गड्ढों का रूप दे दिया गया है, जिसमें नाली का पानी भर जाने से राहगीरों और स्थानीय निवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थिति तब और खराब हो गई जब चर्चित शांति निवास स्कूल और उसके पास के संत पॉल एकेडमी के पास सड़क पूरी तरह से काट दी गई। गड्ढों और पानी से भरे रास्ते के कारण स्कूल जाने वाले छोटे-छोटे बच्चों को हर दिन मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कई बच्चे इस गड्ढे में गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क निर्माण से पहले नाली को ठीक किया जाना चाहिए था, लेकिन यहां तो उल्टा नाली को तोड़कर सड़क को गड्ढों में तब्दील कर दिया गया है। नाले का पानी अब सड़क पर बह रहा है, जिससे पैदल चलने वाले और वाहनों से गुजरने वालों को कीचड़ में फंसने का डर हर समय बना रहता है।
स्थानीय निवासियों में इस लापरवाही को लेकर भारी नाराजगी है। उनका कहना है कि ठेकेदार और संबंधित विभाग की अनदेखी के कारण यह समस्या पैदा हुई है। यदि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो लोग आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
जानकारी के अनुसार, इस सड़क का निर्माण कार्य आरसीडी (ग्रामीण कार्य विभाग) द्वारा करवाया जा रहा है। लोग विभाग से मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द नाली और सड़क निर्माण कार्य पूरा किया जाए ताकि स्थिति सामान्य हो सके।