गढ़वा : पलामू संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री विष्णु दयाल राम ने मंगलवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पलामू क्षेत्र में चल रही विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की प्रगति पर चर्चा की और नई सड़कों के निर्माण की मांग रखी।
गढ़वा फोरलेन बाईपास और एनएच-98 का निर्माण कार्य जल्द होगा पूरा
सांसद ने मंत्री को अवगत कराया कि गढ़वा फोरलेन बाईपास सड़क और पलामू जिले के सीलीदाग से हरिहरगंज तक एनएच-98 का फोरलेन निर्माण कार्य लगभग पूरा होने वाला है। उन्होंने आग्रह किया कि इन दोनों महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन मार्च-अप्रैल 2025 में कराया जाए।
गढ़वा से श्रीनगर-पंडुका तक नए राष्ट्रीय राजमार्ग की मांग
सांसद ने गढ़वा से मझिआंव, कांडी होते हुए श्रीनगर (झारखंड) और पंडुका (रोहतास, बिहार) तक नया राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने की मांग की। उन्होंने बताया कि इस राजमार्ग के निर्माण से झारखंड, बिहार और छत्तीसगढ़ की कनेक्टिविटी बेहतर होगी। यह इलाका व्यापारिक गलियारे के रूप में विकसित हो सकेगा, जिससे झारखंड की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।
श्रीनगर-पंडुका पुल परियोजना को मिली स्वीकृति
सांसद ने बताया कि गढ़वा के श्रीनगर और रोहतास के पंडुका के बीच करीब 2 किमी लंबा पुल बनाने की स्वीकृति मिल गई है।
सांसद ने फोरलेन सड़कों की आवश्यकता पर दिया जोर
सांसद ने बताया कि पलामू और गढ़वा नक्सल प्रभावित क्षेत्र हैं। इन क्षेत्रों में फोरलेन सड़क निर्माण से विकास को गति मिलेगी और व्यापार व उद्योग की नई संभावनाएं खुलेंगी। उन्होंने मंत्री से आग्रह किया कि इन परियोजनाओं को शीघ्र राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के माध्यम से पूरा कराया जाए।
"पलामू और गढ़वा जैसे पिछड़े क्षेत्रों में राष्ट्रीय राजमार्ग और फोरलेन सड़कों का निर्माण क्षेत्र की जनता के जीवन में बदलाव लाएगा।