गढ़वा : जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा मध्य विद्यालय बिग़तम, प्रखंड मेराल के सहायक अध्यापक विपिन महतो को उनके सेवा निवृत्ति के अवसर पर सम्मानित किया गया। विपिन महतो ने 31 जनवरी 2025 को 60 वर्षों की सेवा पूरी कर सेवानिवृत्त हुए।
अपने सेवा काल के दौरान उन्होंने विद्यालय में शिक्षा और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए उत्कृष्ट योगदान दिया। उनके कार्यों की सराहना करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने उन्हें शाल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर विद्यालय के अन्य शिक्षकों और छात्रों ने भी उनके योगदान को याद करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।