गढ़वा : कसौधन वैश्य समाज झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कश्यप के नेतृत्व में समाज के प्रतिनिधिमंडल ने भारत सरकार के सामाजिक न्याय, अधिकारिता एवं उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री बनवारी लाल वर्मा को ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में समाज को केंद्रीय ओबीसी सूची में शामिल करने की मांग की गई।
प्रदेश अध्यक्ष उमेश कश्यप ने राज्य मंत्री को अवगत कराया कि झारखंड सरकार की ओबीसी सूची में समाज का नाम शामिल है, लेकिन केंद्रीय सूची में नहीं है। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार चुनाव के दौरान पिछड़ा वर्ग समाज को लुभाने के लिए कई वादे करती है, लेकिन अब तक लगभग 36 उपजातियों का नाम केंद्रीय ओबीसी सूची में जोड़ने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
उमेश कश्यप ने जानकारी दी कि पूर्व में पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने लोकसभा में इस मुद्दे को उठाया था। उन्होंने राज्य मंत्री को यह भी बताया कि समाज के युवाओं को शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
राज्य मंत्री बनवारी लाल वर्मा ने आश्वासन दिया कि उनके स्तर से जो भी कार्य होगा, उसे अवश्य पूरा किया जाएगा और इस विषय को आगे प्रेषित किया जाएगा।
ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रदेश कोषाध्यक्ष संतोष कश्यप और सदस्य अभिषेक कश्यप भी उपस्थित थे।