गढ़वा : गढ़वा के जीएन कॉन्वेंट स्कूल में वनांचल डेंटल कॉलेज एवं अस्पताल द्वारा नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉक्टर ए.के. सिन्हा, डॉ. सुप्रिया पटेल, डॉ. सुमित कुमार, डॉ. जय कुमार, डॉ. निशि, डॉ. शेट्टिका प्रवीण, डॉ. शिवानी गुप्ता, डॉ. सतनारायण मेहता, और डॉ. श्रेष्ठ तेजस्वी के स्वागत के साथ हुई। इन्हें विद्यालय की ओर से पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया।
विद्यालय के निदेशक मदन प्रसाद केशरी ने बताया कि जीएन कॉन्वेंट स्कूल बच्चों की शिक्षा के साथ उनके स्वास्थ्य पर भी ध्यान देता है। उन्होंने कहा कि इस नि:शुल्क दंत जांच शिविर का उद्देश्य बच्चों और शिक्षकों को दंत स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है।
डॉ. ए.के. सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि दांत शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है और उसकी नियमित देखभाल बहुत आवश्यक है। उन्होंने छात्रों को दांतों को स्वस्थ रखने के लिए नियमित ब्रश करने, अच्छे टूथपेस्ट का उपयोग करने और भोजन के बाद कुल्ला करने की सलाह दी। डॉ. सुप्रिया पटेल ने दांतों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि दांत भोजन, चबाने और पोषण में अहम भूमिका निभाते हैं।
शिविर में छात्रों और शिक्षकों के दांतों की जांच की गई और नि:शुल्क टूथपेस्ट व दवा का वितरण किया गया। मंच संचालन उपप्राचार्य बीके ठाकुर ने किया और धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ शिक्षक संतोष प्रसाद ने किया।
शिविर को सफल बनाने में शिक्षक वीरेंद्र शाह, खुर्शीद आलम, मुकेश भारती, नीरा शर्मा, कृष्ण कुमार, विकास कुमार, सरिता दुबे, नीलम कुमारी, शिवानी कुमारी, सुनीता कुमारी, ज्योति तिवारी, पूजा प्रकाश, रागिनी कुमारी और ऋषभ सिन्हा की सराहनीय भूमिका रही।