गढ़वा : अग्रवाल परिवार ने जरूरतमंदों और असहायों की सेवा के अपने संकल्प को आगे बढ़ाते हुए 59वें सप्ताह का प्रसाद वितरण किया। यह आयोजन रंका मोड़ स्थित हनुमान मंदिर के बगल में किया गया, जहां करीब 200 लोगों के बीच महा प्रसाद का वितरण हुआ।
पुरुषोत्तम अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल परिवार हमेशा से ही जरूरतमंदों और वंचितों की सेवा में तत्पर रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे सेवा कार्य करने से मन को शांति मिलती है और यह परंपरा आगे भी जारी रहेगी।
हर्ष अग्रवाल ने कहा कि इस तरह के आयोजन से आत्मिक संतोष मिलता है। उन्होंने बताया कि परिवार के सदस्य शादी की सालगिरह, जन्मदिन और पुण्यतिथि जैसे खास अवसरों पर भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करते हैं, जिससे जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया जा सके।
इस आयोजन में आशुतोष अग्रवाल, विनय कश्यप, हर्ष अग्रवाल, पुरुषोत्तम अग्रवाल और तेजस्व अग्रवाल समेत कई सदस्य उपस्थित रहे।