भवनाथपुर : अवधूत भगवान राम नर्सरी इंग्लिश स्कूल के नर्सरी से पांचवीं कक्षा तक के छात्रों ने रविवार को कांडी थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध सतबहिनी तीर्थ स्थल का भ्रमण किया। बच्चों ने यहां के सुप्रसिद्ध मंदिर का दर्शन किया और पिकनिक में स्वादिष्ट भोजन के साथ जमकर मौज-मस्ती की।
स्कूल के प्रधानाचार्य सुनील कुमार सिंह ने बताया कि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को इस प्रकार के भ्रमण से जोड़ा जाना जरूरी है, जिससे वे प्राचीन संस्कृति और स्थलों से अवगत हो सकें। यह आयोजन बच्चों को पढ़ाई से अलग एक दिन का मनोरंजन और सीखने का अवसर प्रदान करता है।
इस मौके पर शिक्षिका किरण सिंह, सुषमा कुमारी, निधि कुमारी, रीमा कुमारी सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।