गढ़वा : जरूरतमंदों की सेवा से मिलती है संतुष्टि : संतोष अग्रवाल
अग्रवाल परिवार ने अपनी सेवा भावना को जारी रखते हुए लगातार 58वें सप्ताह प्रसाद रूपी भोजन का वितरण किया। यह आयोजन रंका मोड़ स्थित हनुमान मंदिर के पास किया गया, जहां करीब 200 जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराया गया।
संतोष अग्रवाल ने कहा कि अग्रवाल परिवार सदैव जरूरतमंदों और दीन-हीनों की सेवा के लिए तत्पर रहता है। यह सेवा अभियान उनकी समाजसेवा का हिस्सा है, जिसमें वे नियमित रूप से भोजन वितरण करते हैं।
हर्ष अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल परिवार की ओर से शादी की सालगिरह, जन्मदिन और पुण्यतिथि जैसे खास अवसरों पर भी इस तरह के आयोजन किए जाते हैं।
इस अवसर पर आशुतोष अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, विनय कश्यप, हर्ष अग्रवाल और पुरुषोत्तम अग्रवाल सहित परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।