गढ़वा : अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) संजय कुमार ने शनिवार शाम सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल उपाधीक्षक हरेन चंद्र मेहतो के साथ बैठक कर प्रबंधन से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इसके बाद एसडीओ ने अस्पताल परिसर का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया।
अस्पताल उपाधीक्षक श्री मेहतो ने एसडीओ के समक्ष अस्पताल में अराजक तत्वों द्वारा किए जाने वाले हो-हंगामे और विधि-व्यवस्था बिगाड़ने की घटनाओं का जिक्र किया। उन्होंने अस्पताल में सुरक्षाकर्मियों की प्रतिनियुक्ति का अनुरोध किया। इस पर एसडीओ ने आश्वासन दिया कि सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
संजय कुमार ने ब्लड बैंक का गहराई से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ब्लड बैंक प्रभारी और काउंसलर अनुपस्थित पाए गए। ब्लड बैंक में मौजूद लैब टेक्नीशियनों ने रक्त के आगत, निर्गत और मौजूदा स्टॉक की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि थैलेसीमिया ग्रस्त तीन बच्चों को समय पर रक्त उपलब्ध कराया गया।
एसडीओ ने ब्लड बैंक कर्मियों और उपाधीक्षक को निर्देश दिया कि एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाए जिसमें ब्लड बैंक कर्मी, उपाधीक्षक और सिविल सर्जन शामिल हों। इस ग्रुप में प्रतिदिन सुबह रक्त स्टॉक की अद्यतन जानकारी और रिक्विजीशन लेटर साझा किए जाएं। उन्होंने कहा कि इससे रक्त आपूर्ति और प्रबंधन अधिक सुचारू हो सकेगा।
संजय कुमार ने कहा कि अस्पताल प्रबंधन में लगातार सुधार हो रहा है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को मरीजों की सुविधा और अस्पताल की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहने का निर्देश दिया।