मझिआंव :
नियमित जांच कराने वाली गर्भवती महिलाओं के बच्चे होते हैं स्वस्थ : डॉ. कुलदेव
बरडीहा: प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बरडीहा में 45 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच (एएनसी) की गई। इस अवसर पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कुलदेव चौधरी ने बताया कि मां बनना हर महिला के जीवन का सबसे सुखद अनुभव होता है। गर्भावस्था के दौरान जच्चा-बच्चा की देखभाल और नियमित जांच अत्यंत आवश्यक है।
डॉ. चौधरी ने कहा कि प्रसव पूर्व जांच से हाई रिस्क प्रेग्नेंसी, कुपोषण और खून की कमी जैसी समस्याओं की पहचान कर सही समय पर उपचार किया जा सकता है।
उन्होंने यह भी बताया कि नियमित जांच कराने से मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी आती है और बच्चे स्वस्थ जन्म लेते हैं। गर्भावस्था के 9 माह के दौरान कम से कम चार बार जांच कराना जरूरी है। इन जांचों में ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन, वजन, लंबाई, पेशाब में शक्कर और प्रोटीन की जांच के साथ एचआईवी, हेपेटाइटिस बी और टेटनस के इंजेक्शन शामिल हैं।
कार्यक्रम के दौरान सीएचओ वीरेंद्र कुमार, एएनएम देवंती देवी, एमपीडब्ल्यू दिलीप कुमार गुप्ता, फील्ड सुपरवाइजर राकेश कुमार, सहिया और अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।