गढ़वा : 23वीं गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता (जूनियर वर्ग)
23वीं गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में रामा साहू और ज्ञान निकेतन ने रोमांचक मुकाबलों में जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया।
मैन ऑफ द मैच से पुरस्कृत होते विजेतापहले सेमीफाइनल में रामा साहू ने बीएनटी संत मैरी को 6 विकेट से हराया। बीएनटी संत मैरी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 70 रन बनाए, जिसमें नकी ने 34 रन की अहम पारी खेली। रामा साहू की ओर से कविराज ने 3 और अंश ने 2 विकेट चटकाए। जवाब में रामा साहू ने मयंक के 27 रन की मदद से 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। यह पहली बार है जब रामा साहू की टीम ने फाइनल में जगह बनाई।
दूसरे सेमीफाइनल में ज्ञान निकेतन ने साउथ पॉइंट पब्लिक स्कूल को 2 विकेट से हराया। साउथ पॉइंट ने आयुष (27 रन), शारिक (16 रन) और अबान (18 रन) की बदौलत 99 रन बनाए। ज्ञान निकेतन की ओर से उज्जवल ने 3 विकेट झटके। फहीम और नंदन ने 22-22 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।
मैन ऑफ द मैच पुरस्कार
प्रतियोगिता के अध्यक्ष मदन प्रसाद केशरी ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार फहीम और कविराज को प्रदान किया।
इस मौके पर कोषाध्यक्ष कमलेश कुमार दुबे, अभिषेक द्विवेदी, मनीष उपाध्याय, रोहन तिवारी, आकाश, धीरज, प्रबीन मिश्रा, प्रिंस खान, मनोज तिवारी, नमन आकाश कुमार, नैतिक, हेमंत, और गोलू दास समेत कई लोग उपस्थित रहे।