गढ़वा : 30 साल बाद रामा साहू हाई स्कूल और गोविन्द हाई स्कूल के 1994 बैच के छात्रों ने नवादा मोड़ स्थित बंधन मैरिज हॉल में एक भव्य मित्र समागम आयोजित किया। इस आयोजन ने न केवल पुरानी यादों को ताजा किया, बल्कि दोस्ती के अनमोल रिश्ते को फिर से जीवित करने का अवसर प्रदान किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान से हुआ और दोनों स्कूलों के दिवंगत प्राचार्यों स्व. सरयू प्रसाद विश्वकर्मा और स्व. विश्वनाथ चौबे को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
गढ़देवी मंदिर के पुजारी श्री प्रकाश पांडेय ने सभी मित्रों का तिलक लगाकर स्वागत किया। इसके बाद सभी ने अपना परिचय दिया और यह संकल्प लिया कि हर साल इस तरह का आयोजन किया जाएगा।
भाजपा नेता सूरज गुप्ता ने संचालन करते हुए कहा, "यह आयोजन हम सभी के लिए मील का पत्थर है। नई पीढ़ी को सच्ची दोस्ती की अहमियत समझाने का यह बेहतरीन माध्यम है।"
मित्र डॉ. पंकज प्रभात ने कहा, "इस आयोजन ने उन रिश्तों को फिर से जीवित किया है, जो करियर की व्यस्तताओं में कहीं खो गए थे।" संवेदक राजीव कुमार केशरी ने कहा, "मित्रता भगवान कृष्ण और सुदामा की तरह निस्वार्थ होती है, और यह आयोजन इसका सजीव उदाहरण है।"
कार्यक्रम में दोस्ती पर आधारित गीतों ने समां बांध दिया। आयोजन में सचिन अग्रवाल, मुकेश ठाकुर, राकेश रौशन, शिव कुमार उपाध्याय, उत्तम कमलापुरी, अमित तिवारी और अमरेंद्र पांडेय का विशेष योगदान रहा।
करीब पांच दर्जन मित्रों की उपस्थिति में यह आयोजन एक ऐतिहासिक पल बन गया।