भवनाथपुर : पलामू प्रमंडल खान मजदूर संघ के महासचिव जीवधान साहू ने सोमवार को एटक कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि डोलोमाइट खदान बंद होने के बाद ठेका कर्मियों का अंतिम भुगतान कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सेल प्रबंधन द्वारा भवनाथपुर में अधिग्रहित भूमि की वापसी झारखंड सरकार और हाईकोर्ट के आदेश के बाद ही संभव है।
महासचिव ने आंदोलनरत विस्थापित संघर्ष समिति पर कोई ठोस पहल न करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि समाप्त हो चुकी तुलसीदामर डोलोमाइट खदान की लीज को झारखंड सरकार और सेल प्रबंधन की आपसी सहमति से पुनर्जीवित कर इसे दोबारा चालू कराया जा सकता है।
उद्योग स्थापना की मांग या भूमि वापसी की अपील
साहू ने सुझाव दिया कि सेल प्रबंधन को राज्य सरकार से जमीन हस्तांतरित कराकर क्षेत्र में सीमेंट फैक्ट्री, पॉवर प्लांट या अन्य उद्योग स्थापित करना चाहिए।
इस अवसर पर गणेश सिंह, अख्तर अंसारी, ऐनुल अंसारी सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।