गढ़वा :
अलखनाथ पांडेय ने की खिलाड़ियों से गढ़वा की संस्कृति बनाए रखने की अपील
गढ़वा जिला पब्लिक स्कूल समन्वय समिति के तत्वावधान में आयोजित 23वीं गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के 20वें दिन सीनियर वर्ग के दो रोमांचक मुकाबले खेले गए। पहले मैच में ज्ञान निकेतन बेलचंपा ने शांति निवास हाई स्कूल को 22 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया, जबकि दूसरे मुकाबले में बीपी डीएवी ने आरके पब्लिक स्कूल मझिआंव को चार रन से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
पहले मैच में ज्ञान निकेतन ने 7 ओवर में दिव्यांश (34 रन) और हेमंत (17 रन) की बदौलत 83 रनों का लक्ष्य खड़ा किया।
दूसरे मैच में बीपी डीएवी ने ऋषभ (40 रन) और सत्यम (17 रन) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत 7 ओवर में 103 रन बनाए। आरके पब्लिक स्कूल मझिआंव की टीम अंश (32 रन) के प्रयास के बावजूद 99 रनों पर सिमट गई। बीपी डीएवी के सत्यम और प्रत्यूष ने दो-दो विकेट लिए।
सम्मानित होते मैन ऑफ द मैच से खिलाड़ी
ज्ञान निकेतन के दिव्यांश और बीपी डीएवी के ऋषभ को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रतियोगिता के संरक्षक अलखनाथ पांडेय, पूर्व खिलाड़ी विनोद कमलापुरी, और गढ़वा क्रिकेट के संस्थापक सच्चिदानंद धर दुबे ने प्रदान किया।
शुभारंभ समारोह के दौरान संरक्षक अलखनाथ पांडेय ने खिलाड़ियों से अनुशासन बनाए रखने और गढ़वा की सांस्कृतिक विरासत का पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा, "अंपायर के फैसलों का सम्मान करें और खेल भावना के साथ खेलें। गढ़वा के लोग हमेशा एक-दूसरे का सम्मान करते हैं।"
पुराने खिलाड़ियों ने साझा की यादें
गढ़वा क्रिकेट के संस्थापक सच्चिदानंद धर दुबे ने कहा कि खेल खिलाड़ियों को मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत बनाता है। विनोद कमलापुरी ने 1982 से अजीत वाडेकर क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत का जिक्र करते हुए प्रतियोगिता की निरंतरता पर खुशी जताई।
प्रतियोगिता के सफल आयोजन में समिति का योगदान
इस अवसर पर उपाध्यक्ष धनंजय सिंह, सियाराम शरण वर्मा, सचिव आनंद सिन्हा, सह सचिव प्रिंस सोनी, और आयोजन समिति के अन्य सदस्यों ने अपने योगदान से प्रतियोगिता को सफल बनाया।