भवनाथपुर : भवनाथपुर पंचायत अंतर्गत बुका गांव के टीकर टोला निवासी अर्जुन विश्वकर्मा 56 वर्ष की आकस्मिक निधन होने की सूचना मिलते ही रविवार को क्षेत्रीय विधायक अनंत प्रताप देव के निर्देश पर झामुमो नेता ब्रजेश कुमार सिंह, राजकुमार राउत, उल्फत अंसारी, विजय चौबे एवं मीरी विश्वकर्मा ने मृतक के घर पहुंचकर शोक संतप्त परिजनों को उनके सुख दुःख में साथ देने वादा करते हुए मृतक की श्राद्ध कर्म हेतु नकद पांच हजार रुपए तथा खाद्य सामग्री मृतक की पत्नी को प्रदान किया। मौके पर झामुमो नेताओं ने मृतक के पत्नी विधवा पेंशन व उसके आश्रितों को सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।