गढ़वा : अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) संजय कुमार ने रविवार को बस स्टैंड परिसर के समीप स्थित श्री कृष्ण गौशाला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गौशाला की मौजूदा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और गौशाला प्रबंधन समिति के वरिष्ठ सदस्यों के साथ संवाद कर सुधार के संभावित उपायों पर चर्चा की।
श्रीकृष्ण गोशाला प्रबंधन समिति से बातचीत करते एसडीओ
गौशाला प्रबंधन ने एसडीओ को गौशाला की भूमि पर हो रहे अतिक्रमण, सीमांकन की आवश्यकता और संचालन में आ रही आर्थिक कठिनाइयों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही, परिसर के आसपास नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने और विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ करने की मांग की।
एसडीओ संजय कुमार ने आश्वासन दिया कि सभी मुद्दों का समाधान नियमानुसार प्राथमिकता के साथ किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान गौशाला प्रबंधन समिति के पदाधिकारी, स्थानीय गणमान्य नागरिक और अन्य सहयोगी उपस्थित रहे।