गढ़वा : अग्रवाल परिवार गढ़वा ने समाजसेवा की अपनी परंपरा को जारी रखते हुए हनुमान मंदिर, रंका मोड़ पर लगातार 57वें सप्ताह 200 जरूरतमंद लोगों के बीच प्रसाद रूपी भोजन का वितरण किया। आज का यह सेवा कार्य स्व. रामलला अग्रवाल जी की 7वीं पुण्यतिथि की स्मृति में आयोजित किया गया।
पुण्यस्मृति में सेवा का संकल्प:
पुरुषोत्तम अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल परिवार सदा जरूरतमंदों और दीन-हीन लोगों की सेवा करता रहा है और यह सेवा कार्य आगे भी निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि दादाजी की पुण्यतिथि की स्मृति में भोजन वितरण करना परिवार के लिए एक भावपूर्ण और नेक कार्य है।
संतोष अग्रवाल ने बताया कि स्व. रामलला अग्रवाल जी, जो हमेशा जरूरतमंदों की सेवा में लगे रहते थे, की 7वीं पुण्यतिथि पर उनके पुत्र ओम प्रकाश अग्रवाल, श्री प्रकाश अग्रवाल, जयप्रकाश अग्रवाल और चंद्र प्रकाश अग्रवाल द्वारा इस सेवा कार्य को आयोजित किया गया।
समाजसेवा की प्रेरणा:
स्व. रामलला अग्रवाल जी के जीवन से प्रेरणा लेते हुए अग्रवाल परिवार इस तरह के सेवा कार्य को नियमित रूप से करता आ रहा है। आज के भोजन वितरण कार्यक्रम में परिवार के सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और समाजसेवा की इस भावना को मजबूत किया।
इस अवसर पर ओम प्रकाश अग्रवाल, श्री प्रकाश अग्रवाल, चंद्र प्रकाश अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, आशुतोष अग्रवाल, हर्ष अग्रवाल, अर्पित अग्रवाल, पुरुषोत्तम अग्रवाल, मानस अग्रवाल, तेजश्व अग्रवाल, शांभवी अग्रवाल, अंश अग्रवाल सहित परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
अग्रवाल परिवार का यह निरंतर प्रयास समाज में सेवा और सहयोग की भावना को बढ़ावा देने का अनुकरणीय उदाहरण है।