गढ़वा : गढ़वा जिला पब्लिक स्कूल समन्वय समिति के तत्वावधान में गोविंद हाई स्कूल के मैदान में आयोजित 23वीं गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग के 17वें दिन दो रोमांचक मुकाबले खेले गए।
पहले मैच में गोविंद हाई स्कूल ने सीपी मेमोरियल पब्लिक स्कूल सहिजना को 93 रनों के बड़े अंतर से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। सीपी मेमोरियल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। गोविंद हाई स्कूल के गोलू ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 49 रन बनाए, जबकि इमरान ने 23 रनों का योगदान दिया। टीम ने कुल 140 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में सीपी मेमोरियल की टीम 47 रन पर ही ढेर हो गई। गोविंद हाई स्कूल के गोलू ने गेंदबाजी में भी योगदान देते हुए 2 विकेट लिए और उन्हें "मैन ऑफ द मैच" का पुरस्कार दिया गया।
दूसरे मैच में आरके पब्लिक स्कूल गढ़वा ने ज्ञान निकेतन रेहला को 19 रनों से हराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरके पब्लिक स्कूल ने 91 रन बनाए। हसरत और सनी ने 16-16 रन जोड़े। जवाबी पारी में ज्ञान निकेतन की टीम 72 रन ही बना सकी। आरके पब्लिक स्कूल के आकाश ने तीन विकेट झटके और "मैन ऑफ द मैच" का पुरस्कार हासिल किया।
कार्यक्रम में सह सचिव प्रिंस सोनी, कोषाध्यक्ष कमलेश कुमार दुबे, अभिषेक द्विवेदी, अभय दुबे, मनीष उपाध्याय, रोहन तिवारी, धीरज दुबे, आकाश, प्रिंस खान, आलोक गुप्ता, मनोज तिवारी, गोलू दास और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।