भवनाथपुर : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भवनाथपुर में शुक्रवार रात आयोजित बंध्याकरण शिविर में 40 महिलाओं का सफल ऑपरेशन किया गया। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त 1200 के वार्षिक लक्ष्य के विरुद्ध अब तक 640 महिलाओं और 14 पुरुषों का सफल ऑपरेशन किया जा चुका है।
अस्पताल के प्रभारी डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि अस्पताल कर्मियों के सहयोग से हर वर्ष की तरह इस बार भी विभाग द्वारा दिए गए लक्ष्य को पूरा करने का प्रयास जारी है। ऑपरेशन शिविर में डॉ. दिनेश कुमार और मेराल अस्पताल के प्रभारी डॉ. वीरेंद्र कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस कार्य में सीएचसी के कर्मी एलटी लाल साहेब, उपेंद्र कुमार साह, दिलीप कुमार, धर्मजीत राम, वीरेंद्र कुमार मिश्रा, भायलेट एक्का, अंचला कुमारी, उपेंद्र कुमार और श्याम कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने सक्रिय सहयोग दिया।