गढ़वा : सदर अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) के सरकारी आवास में गुरुवार को सेवानिवृत्त गृह रक्षक परशुराम साव को सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। परशू काका के नाम से प्रसिद्ध परशुराम साव पिछले सात वर्षों से एसडीओ आवास में अपनी सेवाएं दे रहे थे। अपनी मृदुभाषिता और मेहनती स्वभाव के कारण उन्होंने सभी कर्मियों के दिलों में खास जगह बनाई।
विदाई समारोह के दौरान एसडीओ संजय कुमार और आवासीय कार्यालय के अन्य कर्मियों ने परशुराम साव को माला पहनाकर और उपहार भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर एसडीओ संजय कुमार ने कहा, "परशुराम साव ने अपनी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य कर सभी के दिलों में जगह बनाई है।
31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हुए परशुराम साव के योगदान की सराहना करते हुए सभी कर्मियों ने उनके उज्ज्वल भविष्य और सुखद जीवन की कामना की। समारोह में उपस्थित सभी लोगों ने उनके सेवाभाव और कर्तव्यपरायणता को याद करते हुए उन्हें भावभीनी विदाई दी।