गढ़वा : उपहार पाकर मुस्कुराए बच्चे, समाजसेवा की अपील
गढ़वा के अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) संजय कुमार ने बुधवार को जरगढ़ गांव स्थित मुसहर टोली पहुंचकर बच्चों को गर्म कपड़े उपहार में दिए और उनके साथ अंग्रेजी नव वर्ष मनाया।
व्यवसायियों की मदद से पूरी हुई पहल
एसडीओ द्वारा "कॉफी विद एसडीएम" कार्यक्रम में स्थानीय व्यवसायियों से अपील की गई थी कि वे जरूरतमंदों के लिए गर्म कपड़े एकत्रित करने और वितरित करने में सहयोग करें। इस अपील पर व्यापारियों ने सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए स्वेटर, जैकेट, मफलर, टोपी, और शाल आदि प्रदान किए। इन्हीं कपड़ों को नव वर्ष के अवसर पर मुसहर बच्चों के बीच वितरित किया गया।
खुश हुए बच्चे, समाजसेवा का संदेश
गर्म कपड़े पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। इस दौरान एसडीओ ने समाज के संपन्न वर्ग से पुनः आग्रह किया कि वे अपनी सामर्थ्य के अनुसार जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आएं। उन्होंने कहा कि सर्दी के इस मौसम में जरूरतमंदों तक गर्म कपड़े पहुंचाने की सामूहिक पहल से बड़ी संख्या में लोगों को राहत मिल सकती है।
व्यापारियों और कर्मचारियों का सहयोग
इस अवसर पर स्थानीय व्यवसायी कमलेश अग्रवाल और एसडीओ कार्यालय के कुछ कर्मचारी भी उपस्थित रहे। एसडीओ ने समाजसेवा की इस मुहिम को लगातार आगे बढ़ाने की बात कही।
समाज के लिए प्रेरणा
यह पहल न केवल जरूरतमंदों के लिए राहत लेकर आई, बल्कि समाज के अन्य सक्षम लोगों के लिए प्रेरणा बनकर उभरी।