गढ़वा : स्थानीय परिवहन व्यवस्था पर सुझाव व चर्चा
गढ़वा में बुधवार को आयोजित "कॉफी विद एसडीएम" कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) संजय कुमार ने ऑटो रिक्शा चालकों से संवाद किया। अनुमंडल कार्यालय स्थित सभागार में आयोजित इस अनौपचारिक बैठक में चालकों ने यातायात प्रबंधन और परिवहन व्यवस्था को लेकर सुझाव दिए और अपनी समस्याओं से अवगत कराया।
सभी मार्गों पर टेंपो-टैक्सी स्टैंड बनाने की मांग
चालकों ने मेराल रोड, चिनिया रोड, मझिआंव रोड, रंका रोड और रेहला रोड पर समर्पित टेंपो-टैक्सी स्टैंड बनाने का अनुरोध किया। उनका कहना था कि इन स्टैंडों की कमी से यातायात बाधित होता है और विवाद की स्थिति उत्पन्न होती है।
अवैध वसूली पर शिकायत
चालकों ने कुछ इलाकों में अवैध वसूली की बात सामने रखी। एसडीओ ने इस मामले की जांच का आश्वासन देते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही।
ओवरलोडिंग और रैश ड्राइविंग पर सख्ती
एसडीओ ने चालकों को ओवरलोडिंग और तेज गति से वाहन न चलाने की सख्त हिदायत दी। उन्होंने चेतावनी दी कि नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
रंका मोड़ को "नो वेटिंग जोन" घोषित
रंका मोड़ चौराहे को "नो वेटिंग जोन" घोषित करते हुए एसडीओ ने यहां वाहनों के खड़े होने पर रोक लगाने की बात कही।
अस्थायी डिवाइडर व्यवस्था में सुधार का सुझाव
अस्थायी डिवाइडर के फीडबैक लेते हुए एसडीओ ने चालकों से अनावश्यक पार्किंग से बचने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की।
दुर्घटनाग्रस्तों की मदद करने वालों को मिलेगा सम्मान
एसडीओ ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाले चालकों को प्रशासन सम्मानित करेगा।
चालकों के कल्याण हेतु योजनाओं का क्रियान्वयन
संजय कुमार ने कहा कि ऐसे चालकों का डेटाबेस तैयार किया जाएगा, जो अब तक सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले पाए हैं। समूह बीमा और अन्य योजनाओं का लाभ दिलाने की पहल भी की जाएगी।
विशेष संवाद का उद्देश्य
इस बैठक में रमेश कुमार दीपक, दिलीप चंद्रवंशी, महेंद्र तिवारी, उस्मान अंसारी समेत कई चालकों ने अपनी बात रखी। एसडीओ ने सभी की समस्याओं पर ध्यान देने और जल्द समाधान का भरोसा दिलाया।