गढ़वा : गढ़वा के कचहरी रोड स्थित जनता डेंटल क्लीनिक में आयोजित नि: शुल्क दांत जांच शिविर आज संपन्न हो गया। यह शिविर 10 दिसंबर से शुरू हुआ था और इसमें अब तक कुल 735 मरीजों के दांतों की जांच की गई। शिविर के दौरान जरूरतमंद मरीजों को टूथपेस्ट और दवाएं भी वितरित की गईं।
शिविर में मरीजों की जांच दंत चिकित्सक डॉ. एमएन खान ने की। उन्होंने लोगों को दांतों की देखभाल के महत्व पर जोर देते हुए सुबह-शाम ब्रश करने और ठंडे पानी की जगह गुनगुने पानी का सेवन करने की सलाह दी। साथ ही, उन्होंने बताया कि यदि दांत में हल्का गड्ढा दिखे तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क कर उसे भरवाना चाहिए।
डॉ. खान ने बताया कि फ्लोराइड के कारण दांतों पर पीलापन आने की समस्या को भी नियमित सफाई और उचित इलाज से ठीक किया जा सकता है।