गढ़वा : गढ़वा जिले के साई मोहल्ला, वार्ड नंबर 10 के सत्यम सिन्हा ने जापान में उच्च शिक्षा के लिए प्रतिष्ठित मैक्स स्कॉलरशिप योजना में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। इस योजना के तहत पूरे भारत से केवल आठ विद्यार्थियों का चयन हुआ, जिसमें सत्यम की सफलता ने गढ़वा का मान बढ़ाया है।
सत्यम की इस उपलब्धि पर जिले के युवा समाजसेवी दौलत सोनी अपनी टीम के साथ उनके घर पहुंचे और उन्हें मां गढ़देवी का चित्र एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया। दौलत सोनी ने सत्यम के माता-पिता को उच्च संस्कारों के लिए धन्यवाद देते हुए कहा, "सत्यम ने अपनी मेहनत और माता-पिता के आशीर्वाद से यह सफलता अर्जित की है।
सम्मान समारोह में जिले के प्रसिद्ध विद्वान और कर्मकांडी आचार्य आशीष वैद्य ने सत्यम को आशीर्वाद दिया। इस मौके पर आचार्य दीपक मिश्रा, आचार्य रविरंजन मिश्र, अनीश सिंह, सन्नी शर्मा, गौतम सोनी, पवन सोनी, किशोर कुणाल, विक्की सोनी, अनिमेष सिंह, जावेद खान सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
सत्यम की यह सफलता जिले के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शहरवासियों ने शुभकामनाएं दी हैं।