गढ़वा: नववर्ष 2025 के आगमन पर गढ़वा के उपायुक्त शेखर जमुआर ने जिलेवासियों को शुभकामनाएं देते हुए सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि वनभोज, पिकनिक और वाहन परिचालन के दौरान विशेष सतर्कता जरूरी है। जलाशयों में स्नान करने या पानी में उतरने से बचें, क्योंकि गहराई का सही अंदाजा न होने से दुर्घटनाएं हो सकती हैं। साथ ही, कोहरे और ठंड को ध्यान में रखते हुए वाहन चलाते समय सावधानी रखें और शराब का सेवन कर वाहन न चलाएं।
वनभोज स्थलों पर तैनात होंगे कर्मचारी और गोताखोर
जिला प्रशासन ने अन्नराज डैम, सुखलदरी फॉल, गुरुसेंधू फॉल, सतबहिनी फॉल, सोन नदी, कनहर नदी और कोयल नदी जैसे प्रमुख वनभोज स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था के तहत कर्मचारियों और स्थानीय गोताखोरों की तैनाती की है।
सख्त निर्देश और निगरानी
प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी और थाना प्रभारियों को प्रमुख स्थलों पर निगरानी रखने और निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है। अनुमण्डल पदाधिकारी विधि-व्यवस्था के वरीय प्रभार में रहेंगे। वहीं, पुलिस अधीक्षक ने प्रमुख वनभोज स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की है।
जिला प्रशासन ने नववर्ष के अवसर पर सभी से सतर्कता और संयम बरतने की अपील की है ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।