गढ़वा : गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता सीनियर वर्ग
गढ़वा। जिला पब्लिक स्कूल समन्वय समिति के तत्वावधान में आयोजित 23वीं गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के 15वें दिन आरके पब्लिक स्कूल मझिआंव और जवाहर नवोदय विद्यालय ने शानदार जीत दर्ज कर अगले दौर में प्रवेश किया।
पहला मैच: आरके पब्लिक ने आठ विकेट से दर्ज की जीत
विजेता टीम
गोविंद हाई स्कूल मैदान में खेले गए पहले मैच में सेंट्रल पब्लिक स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 68 रन बनाए। टीम के लिए नियामत अली ने 12 रन का योगदान दिया।
दूसरा मैच: जवाहर नवोदय की 71 रनों की बड़ी जीत
विजेता टीम
दूसरे मैच में जवाहर नवोदय विद्यालय ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 6 विकेट खोकर 143 रन बनाए। आरिफ अंसारी ने 43 और हिमांशु शर्मा ने 33 रन की उपयोगी पारियां खेलीं। डीएवी भवनाथपुर के अभिनव ने 4 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीएवी भवनाथपुर की टीम केवल 73 रनों पर सिमट गई।
मैन ऑफ द मैच सम्मान
आरके पब्लिक स्कूल के प्रियांशु और जवाहर नवोदय विद्यालय के आरिफ अंसारी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रतियोगिता के उपाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने प्रदान किया। इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों के अनुशासन और प्रतिभा निखारने के महत्व पर जोर दिया।
इस मौके पर सचिव आनंद सिन्हा, कोषाध्यक्ष कमलेश कुमार दुबे, अभिषेक कुमार द्विवेदी, मनीष उपाध्याय, रोहन तिवारी, अयोध्या ठाकुर, आकाश कुमार, मनोज तिवारी, अभिषेक तिवारी और शहजाद खान सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।