भवनाथपुर : जिला कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के निर्देशानुसार भवनाथपुर प्रखंड के सभागार में रबी फसल की कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख शोभा देवी ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में उप प्रमुख पिंटू टोप्पो, पूर्व विस सूत्री अध्यक्ष ब्रजेश सिंह, वरुण बिहारी उपस्थित रहे। प्रखण्ड प्रमुख ने किसानों को रबी फसल में वैज्ञानिक पद्धति से खेती करने की सलाह दी, ताकि कम लागत में गुणवत्तापूर्ण और अधिक उत्पादन हासिल किया जा सके।
कार्यशाला में उपस्थित तकनीकी प्रबंधक व अन्य
प्रखंड तकनीकी प्रबंधक राकेश रजक ने रवि फसल से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी और फसल में आने वाली समस्याओं और उनके समाधान पर विस्तृत चर्चा की।