भवनाथपुर : एशिया के सबसे बड़े क्रशिंग प्लांट की स्क्रैप कटिंग के विरोध में विस्थापित संघर्ष समिति के नेतृत्व में मजदूरों ने कड़ाके की ठंड में आठ सूत्री मांगों को लेकर सेल के प्रशासनिक भवन के समक्ष आठवें दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रखा।
समिति के संरक्षक सुशील चौबे ने कहा कि प्लांट की कटिंग किसी भी हालत में नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि सेल प्रबंधन के तानाशाही रवैये को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही, मांगों को गंभीरता से नहीं लिया गया तो आंदोलन को और तेज करने का संकल्प लिया।
धरना स्थल पर विस्थापित संघर्ष मोर्चा के बीरेंद्र साह, सिंदुरिया मुखिया नंदलाल पाठक, रामविजय साह, दीपक जायसवाल, धर्मेंद्र गुप्ता, लखन वियार, शंभू राम, जितेंद्र पाठक, मोहन साह समेत बड़ी संख्या में मजदूर और महिलाएं उपस्थित रहीं।
प्रदर्शनकारियों ने मांग की है कि विस्थापितों के हितों की रक्षा के लिए प्रबंधन त्वरित कदम उठाए, अन्यथा वे संघर्ष को अंजाम तक ले जाने के लिए तैयार हैं।