गढ़वा : उपायुक्त गढ़वा शेखर जमुआर की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना (PMFME) अन्तर्गत Stakeholder's एवं योजना की प्रगति की समीक्षा बैठक समाहरणालय के सभाकक्ष में सम्पन्न की गई। बैठक में समीक्षा के दौरान उद्योग केंद्र के पदाधिकारी द्वारा जानकारी दिया गया कि प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना (PMFME) अन्तर्गत अभी तक 138 अग्रसारित आवेदन में 45 प्रक्रियाधीन है, 31 स्वीकृत तथा 20 आवेदन का भुगतान किया जाना शेष है। उपायुक्त गढ़वा के द्वारा निर्देश दिया गया कि प्रत्येक बैंक अपने स्तर से संबधित प्रखण्ड के DRP से समन्वय बनाते हुए 2-2 आवेदन एक माह के अन्दर स्वीकृत कर भुगतान करेंगें। सभी DRP को निदेशित किया गया कि वे सभी उच्च गुणवता वाले आवेदन का ऑनलाईन प्रक्रिया सम्पन्न करेगें ताकि जिले को प्राप्त लक्ष्य की प्राप्ति की जा सके।
समीक्षा बैठक में उपायुक्त व अन्य
उक्त बैठक में महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र पलामू/गढ़वा, अग्रणी बैंक प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक, गढ़वा, जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड, गढ़वा, जिला प्रोग्राम मैनेजर JSLPS गढ़वा, E.O.D.भी. मैनेजर D.I.C गढ़वा समेत अन्य लोग उपस्थित थें।