धुरकी : गढ़वा जिले के धुरकी प्रखंड के टाटीदीरी गांव में लायंस क्लब ऑफ गढ़वा ऑसम और मिलाप मेडिकल सेंटर के संयुक्त प्रयास से एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. महजबीं, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. शमशेर सिंह, और जनरल फिजिशियन डॉ. असजद अंसारी ने मरीजों की जांच की।
शिविर में कुल 205 मरीजों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, खून जांच और दवा वितरण किया गया। मिलाप मेडिकल सेंटर के डायरेक्टर डॉ. असजद अंसारी ने कहा कि शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है।
डॉ. महजबीं ने महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी।
इस मौके पर सलीम अंसारी, विनोद, यूसुफ अंसारी, चंद्रशेखर, चांदनी यादव समेत कई अन्य लोग उपस्थित रहे। शिविर में ग्रामीणों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाकर आयोजकों का आभार व्यक्त किया।