गढ़वा : अग्रवाल परिवार द्वारा रंका मोड़ स्थित हनुमान मंदिर के पास शनिवार, 28 दिसंबर 2024 को "फूड फॉर हंगर" अभियान के तहत लगातार 56वें सप्ताह प्रसाद रूपी भोजन का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम का प्रायोजन लखनऊ निवासी सुनीत अग्रवाल, एकता अग्रवाल, आयुष अग्रवाल, और निशांत अग्रवाल द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के संयोजक संतोष अग्रवाल ने कहा, "नर सेवा ही नारायण सेवा है। जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराना आत्मिक संतोष देता है। हमारा प्रयास है कि कोई भी भूखा न सोए।"
इस मौके पर संतोष अग्रवाल, अमित कश्यप, विनय कश्यप, स्वेता अग्रवाल, आयुष अग्रवाल, आकांक्षा अग्रवाल, आयुषी अग्रवाल, तेजस्व अग्रवाल, श्रीप्रिया, और एकाक्ष अग्रवाल सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
अग्रवाल परिवार का यह प्रयास समाजसेवा का अनुपम उदाहरण है, जो गढ़वा में जरूरतमंदों की सेवा के प्रति समर्पण को दर्शाता है।