गढ़वा : सदर प्रखंड के बौलिया रंका के क्रिकेट मैदान में चल रहे गोवावाल प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में पहले क्वार्टर फाइनल में आमर की टीम ने कुंडी को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
पहला क्वार्टर फाइनल :-
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आमर की टीम ने 12 ओवर में सभी विकेट खोकर 135 रन बनाए। सुमित शर्मा ने 11 गेंदों में शानदार 36 रनों की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करते हुए कुंडी की टीम 12 ओवर में 4 विकेट खोकर 106 रन ही बना सकी।
मैन ऑफ द मैच: सुमित शर्मा (आमर टीम)
दूसरा क्वार्टर फाइनल :-
दूसरे क्वार्टर फाइनल में आमर के कप्तान दिनेश पांडे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम ने 12 ओवर में 9 विकेट पर 96 रन बनाए, जिसमें अनूप ने 6 गेंदों में तेज 18 रन बनाए।
जवाब में तिलदाग की टीम ने 9 ओवर में 4 विकेट खोकर 99 रन बनाते हुए जीत दर्ज की।
सेमीफाइनल मुकाबले :-
पहला सेमीफाइनल : पलामू पुलिस बनाम तिलदाग
दूसरा सेमीफाइनल : बनपुरवा बनाम आमर
इस टूर्नामेंट में अंपायर की भूमिका अभिषेक कुमार तिवारी और रंजीत कुमार निभा रहे हैं। स्कोरिंग की जिम्मेदारी राजन चौबे को सौंपी गई है।
गोवावाल प्रीमियर लीग का समापन समारोह और सह-भोज का आयोजन 31 दिसंबर 2024 को निर्धारित है।