भवनाथपुर : भवनाथपुर में एशिया के सबसे बड़े केसिंग प्लांट की नीलामी के बाद विस्थापित संघर्ष समिति द्वारा जारी धरना छठे दिन भी जारी रहा। गढ़वा उपायुक्त के निर्देश पर सेल के गेस्ट हाउस में श्रीबंशीधर नगर के एसडीओ प्रभाकर मिर्धा, सेल डीजीएम एस.यू. मेदा, झामुमो के युवा नेता दीपक प्रताप, और विस्थापित संघर्ष समिति के सदस्यों के बीच वार्ता आयोजित की गई।
हालांकि, सेल प्रबंधन और विस्थापित संघर्ष समिति के बीच सहमति नहीं बन पाने के कारण वार्ता विफल रही। एसडीओ प्रभाकर मिर्धा ने बताया कि यह बैठक गढ़वा उपायुक्त के निर्देश पर आयोजित की गई थी, जिसमें दोनों पक्षों की बात सुनी गई। बैठक की रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपी जाएगी।
विस्थापित संघर्ष समिति के संरक्षक सुशील चौबे ने कहा कि जब तक उनकी मांगें सेल प्रबंधन द्वारा पूरी नहीं की जाती, तब तक धरना जारी रहेगा। वहीं, सेल डीजीएम एस.यू. मेदा ने कहा कि समिति की मांगों को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा।
बैठक में सेल अधिकारी डॉ. विजय कुमार राम, भगवान पाणिग्रही, थाना प्रभारी प्रदीप उरांव, दीपक जायसवाल, नंदलाल पाठक, वीरेंद्र साह, संतोष दुबे सहित कई लोग उपस्थित रहे।