गढ़वा :
नि:संतान दंपतियों को जागरूक करने का सराहनीय प्रयास
गढ़वा सदर हॉस्पिटल के सामने स्थित चौधरी जेनरल हॉस्पिटल में नि:संतान दंपतियों के लिए नि:शुल्क परामर्श शिविर (आईवीएफ कैंप) का आयोजन किया गया। इस शिविर में रांची के अवेटा टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर की विशेषज्ञ डॉ. रूपाश्री पुरुषोत्तम और उनकी मेडिकल टीम ने नि:शुल्क जांच और परामर्श दिया।
शिविर में करीब 25 नि:संतान दंपतियों ने भाग लिया और उन्हें नि:शुल्क आईवीएफ उपचार की जानकारी दी गई। इस दौरान उन दंपतियों की समस्याओं पर विशेष ध्यान दिया गया, जो विवाह के एक वर्ष बाद भी माता-पिता बनने में असफल रहे हैं। पुरुषों में शुक्राणु की कमी, महिलाओं में अंडाणु की कमी, नसबंदी के बाद मातृत्व की इच्छा, अनियमित माहवारी, ल्यूकोरिया, और पीसीओडी जैसी समस्याओं से पीड़ित दंपतियों को परामर्श दिया गया।
बाँझपन कोई अभिशाप नहीं
हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. कुलदेव चौधरी ने कहा, “समाज में बाँझपन को लेकर गलत धारणाएं हैं, जिसके चलते खासकर महिलाओं को अपमान सहना पड़ता है। आधुनिक चिकित्सा पद्धतियों ने यह साबित कर दिया है कि बाँझपन अब अभिशाप नहीं रहा। समय पर उचित इलाज से मातृत्व सुख पाया जा सकता है। लोगों को जागरूक कर महिलाओं के साथ होने वाले उत्पीड़न को रोका जा सकता है।”
डॉ. रूपाश्री पुरुषोत्तम हर महीने की 29 तारीख को परामर्श देंगी। अधिक जानकारी के लिए 9955441987 और 6205744015 पर संपर्क किया जा सकता है।
इस अवसर पर हॉस्पिटल निदेशक डॉ. जुली कुमारी, आईवीएफ काउंसलर रूपेश पांडे, मदन कुमार महतो, एएनएम संगीता कुमारी, एएनएम कविता कुमारी, लैब टेक्नीशियन कुलदीप ठाकुर, फार्मासिस्ट राहुल चौधरी, फैयाज अंसारी, रौशन कुमार और राहुल कुमार सहित अन्यलोग मौजूद थे।