गढ़वा : गढ़वा रंका विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक सत्येन्द्र नाथ तिवारी ने स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से अद्याशंकर पाण्डेय को गढ़वा विधानसभा क्षेत्र का स्वास्थ्य प्रतिनिधि नियुक्त किया है। इस नियुक्ति की प्रतिलिपि सिविल सर्जन गढ़वा, पुलिस अधीक्षक गढ़वा, अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा एवं रंका को भी भेजी गई है।
विधायक सत्येन्द्र नाथ तिवारी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग से संबंधित सभी बैठकों में उनके अनुपस्थित रहने पर अद्याशंकर पाण्डेय प्रतिनिधित्व करेंगे और स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि अद्याशंकर पाण्डेय का स्वास्थ्य क्षेत्र से वर्षों का अनुभव लोगों को लाभान्वित करेगा।
स्वास्थ्य प्रतिनिधि अद्याशंकर पाण्डेय ने इस अवसर पर कहा, "माननीय विधायक ने जो भरोसा और विश्वास मुझ पर जताया है, उसके लिए मैं आभार व्यक्त करता हूं। स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार और जनता के लिए काम करने का पूरा प्रयास करूंगा।"
इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री संतोष दुबे, विकास तिवारी सहित कई अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।