गढ़वा : भाजपा जिला कार्यालय में वीर बाल दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें गुरु गोविंद सिंह के दो साहिबजादे, जोरावर सिंह और फतेह सिंह, को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता श्याम नारायण दुबे ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों ने सनातन धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी लेकिन मुगलों के सामने कभी झुके नहीं। उन्होंने कहा कि ऐसे बलिदानी हमेशा सनातन धर्म के अनुयायियों के लिए पूजनीय रहेंगे।
श्याम नारायण दुबे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में वीर बाल दिवस मनाए जाने को सनातन संस्कृति के लिए गर्व की बात बताया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो ने की। इस अवसर पर पूर्व सांसद घुरण राम, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरज गुप्ता, अरविंद तुफानी, हरेंद्र दुबे, संजय ठाकुर, ब्रजेश उपाध्याय, विनोद जायसवाल, धनंजय गौड़, सरोज सिंह, मनोज गुप्ता, शुभम गुप्ता, रामशीष तिवारी, मुरली श्याम सोनी, मीरा यादव, उदय कुशवाहा, टिंकू गुप्ता, सुरेंद्र राम, भगवान तिवारी, अनिल कुमार, प्रवीण पाल, मुकेश चौबे, सनी चंद्रवंशी, और कंचन पांडेय सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने साहिबजादों के बलिदान से प्रेरणा लेने और सनातन धर्म की रक्षा के लिए एकजुट रहने का संकल्प लिया।